भिलाई का व्यापरी हुआ आनलाईन ठगी का शिकार
42 लाख का ऑनलाईन साडिय़ा मंगाकर नही दिये रूपये, ताला बंद कर हुए फरार
भिलाई। ऑन लाईन कोसा का साड़ी बेचने वाला भिलाई का व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। चेन्नई और महाराष्ट्र की कंपनी ने भिलाई के कपड़ा व्यापारी से 41 लाख 86 हजार 681 रुपए की कोसा की साडिय़ां ऑनलाइन ऑर्डर किया। साडिय़ां कंपनी पहुंच गई, लेकिन खरीदार ने वहां से राशि का भुगतान नहीं किया और 42 लाख का माल लेकर तीन लोग फरार हो गये। जब भिलाई का व्यापारी ने इस संबंध में इन तीनों व्यापारियों से फोन से चर्चा करनी चाही लेकिन उनको मोबाईल बंद मिला। उसके बाद उनके कर्नाटक और चेन्न्ई की दुकान में पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला है। उसके बाद पीडि़त सेक्टर एक निवासी सन्नी ने थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 406 (अमानत में खयानत) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
टीआई सुरेश ध्रुव से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-1 शॉप-14 ए मार्केट निवासी सन्नी प्रसाद (35 वर्ष) रायगढ़ से कोसा की साडिय़ां लाकर ऑनलाइन सेल करता है। उसने शिकायत की है कि आरोपी गौतम गजराज पगारिया, घनश्याम एस और राजेंद्रन श्रीधरन ने ऑनलाइन साड़ी ऑर्डर के लिए संपर्क किया। भरोसे जीतने के लिए 6 लाख की कोसा की साडिय़ों का ऑर्डर किया और पूरा भुगतान भी कर दिया। इसके बाद 41 लाख 86 हजार 681 रुपए की साड़ी का ऑर्डर दिया। इसमें आशीष इंटरप्राइजेस चेन्नई और बेंगलुरु दोनों जगह साडिय़ां भेजी। साडिय़ां तो बताए पते पर पहुंच गई लेकिन अब तक उसकी राशि नही दिये। पुलिस ने बताया कि सन्नी ने फोन पर संपर्क किया, लेकिन आरोपियों का फोन बंद मिला। 22 अक्टूबर 2019 तक आरोपियों ने ट्रेड इंडिया वेबसाइट के माध्यम से सन्नी से बातचीत की। सन्नी पहले कनार्टक 9 क्रोज सिद्धार्थ रोड आशीष इंटरप्राइजेस पहुंचा। वहां ताला लटका था। चेन्नई के आशीष इंटरप्राइजेस कंपनी में भी ताला मिला। उसके बाद सन्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस इन ठगी के आरोपियों को पकडने में लगी हुई है।