छत्तीसगढ़

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में आय, जाति, निवास शिविर के साथ एस एस सी परीक्षा आयोजन

कोंडागाँव/दहिकोंगा । विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु शासन एवं प्रशासन की ओर से सरलीकरण करते हुए विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में दिनांक 05 फरवरी से 10 फरवरी तक शिविर का आयोजन कर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारियों की उपस्थिति में आय, जाति एवं निवास प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है । शिविर में अनुविभागीय अधिकारी पवन प्रेमी के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार मानकर के नेतृत्व में पटवारी दल में श्रीमती पदमावती खण्डालकर दहिकोंगा, सिद्धार्थ तुरकर बड़ेबंजोड़ा, सोनाराम सोरी मुनगापदर एवं भावना मजुमदार सेन जोबा सम्मिलित होकर प्रतिवेदन तैयार कर रहे है । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के आय जाति प्रभारी हेमलाल देशमुख के अनुसार अभी तक आय प्रमाण पत्र के 40 एवं जाति व निवास के 20 प्रकरण तैयार किया गया है।

उक्त शिविर के साथ ही साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत हेल्थकेयर ट्रेड में अध्ययनरत 25 छात्र-छात्राओं का नेशनल स्कील डेवलपमेंट कार्पोरेशन नई दिल्ली के निर्देशानुसार एस.एस.सी. सर्टिफिकेशन परीक्षा का आयोजन दिनांक 07 फरवरी 2020 को किया गया। ब्राह्य परीक्षक के रूप में सुश्री गायत्री बिसाई व्यावसायिक शिक्षिकी बचेली एवं आंतरिक परीक्षक सुश्री किरण वर्मा व्यावसायिक शिक्षिका दहिकोंगा के द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराया गया ।

उक्त शिविर एवं परीक्षा में संस्था के प्रभारी प्राचार्य अमलेश बारले, दशरथ लाल ध्रुव, कमलेश्वर कुमेटी, व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, ऋतु वर्मा, हेमलाल देशमुख, किरण वर्मा, देशवती कश्यप, रश्मिगिरी गोस्वामी, शशी मंडावी, गीता नेताम, जयश्री कोर्राम, दीपांजन भट्टाचार्य का सराहनीय सहयोग रहा ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button