खास खबरछत्तीसगढ़

राजहरा डेम बचाओ जिला बालोद

रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा – पर्यावरण प्रेमी ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने जल की महत्ता को समझाने के लिए राजहरा डेम के अस्तित्व को बचाने के लिए जल नही तो कल नही, सोचो एक पल ना होगा जल तो क्या होगा कल, के नारे के साथ डैम से संदेश देकर आम जनमानस के साथ साथ बी एस पी अधिकारी व शासन को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया । ठुट पेड़ का कट आऊट सामने एवं थैले मे पौधा लेकर बच्चों के बीच मास्क पहनकर संदेश देते बच्चा आने वाले पीढियों के लिए आपसे क्या कह रहा हैं इसी तरह पेड़ों की लगातार अवैध कटाई करते रहे तो आम आदमी को स्वास लेने के लिए आक्सीजन के लिए भी तरसना पड़ेगा । इस छोटे से बच्चे को ये बात समझ आती है की हमारा पर्यावरण किस तेज़ी दूषित होता जा, अगर हाल ही आये आंकड़ों की माने तो जिस तेज़ी से प्रदुषण फ़ैल रहा है और हमारा जलस्तर लगातार गिर रहा है 2025 तक हम उस स्थिति में आ जायेंगे जब हमें जल के लिए तरसना पड़ेगा, खुली हवा से हम ऑक्सीजन नहीं ले पाएंगे ! लेकिन इस बात को लेकर ना तो वन विभाग गंभीर है और ना ही पर्यावरण विभाग, जिस तेज़ी से पेड़ों की कटाई चल रही है और कटे हुए पेड़ों को गाड़ियों में भरकर खुल्लेआम सड़कों पर गाड़ियाँ फर्राटे भरता देख तो यही समझ आता है !

Related Articles

Back to top button