जनप्रतिनिधि एवं फण्ड मुंशी के समक्ष बैठक आहूत की गई
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू- यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र आमाबेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक के खिलाफ 29 जनवरी को 8 फड़मुंशी के नाम अंकित करके फर्जी
शिकायत की गई जिसमें वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीके जैन, वन उप वन परिक्षेत्र अधिकारी समिति के संग्राहक एवं संचालक सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं फण्ड मुंशी के समक्ष बैठक आहूत की गई जिसमें शिकायत कर्ताओं द्वारा जो आरोप लगाया गया था
वह निराधार पाया गया एवं द्वेष पूर्ण का आरोप लगाया गया था!प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 में तेंदूपत्ता सीजन में प्रोत्साहन राशि वितरण में फंड मुंशी द्वारा अनियमितता किये जाने के संबंध में समिति के संचालक सदस्यों, प्रबंधक, अध्यक्ष वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के समक्ष जांच करते हुए पंचनामा तैयार किया गया जिसमें टिमनार में फड़मुंशी राधेलाल के द्वारा राशि 69681.00, बेलोण्डी में प्रेमलाल 18994.00 फड़ चिखली सगदूराम सेठिया 40041.00 फड़ लोहत्तर
राजूराम 253216.00 फड़ नीलझर रविन्द्र 493119.00 फड़ उसेली रघवीर 17861.00 एवं फड़ कोहचूर में 61848.00 रुपये का फड़मुंशियों द्वारा अनियमितता किये गये थे जिसकी शिकायत के बाद इनकी हरकतों को देखते हुए सर्वसम्मति से इन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया जिसके बाद द्वेष पूर्ण प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की गई राशि वसूलने व पैसे की मांग किये जाने से संबंधित जितने भी आरोप प्रबंधक के ऊपर लगाये गये थे सभी पूर्णरुप से निराधार है!साथ ही प्रबंधक ने बताया कि मैं कृषि कार्य से शुरु से ही जुड़ा हुआ हूं साथ ही कृषि कार्य में विशेष रूचि है जिसके चलते कृषि विभाग द्वारा कृषक शिरोमणि सम्मान वर्ष 2011-12 में सम्मानित भी किया गया! साथ ही कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का भी लाभ उठाते हुए जैविक खेती कर किसानों को जागरुक करते हुए इसका लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रोत्साहित भी करने की कोशिश करते है
इस संबध में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीके सिन्हा ने बताया कि प्रबंधक के खिलाफ जिन्होंने शिकायत की है उन्होंने खुद कबूला है कि मैने जो शिकायत किया है वह द्वेषपूर्ण शिकायत की है जो शिकायत मेरे द्वारा की गई है वह पूर्णरुप से निराधार है!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100