पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के गृह क्षेत्र में भाजपा का पंचायत चुनाव में रहा दबदबा – दीपेश अरोरा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
RajeevGupta@Sabkasandesh.com
कोंडागाँव ।
भाजपा ने कोंडागाँव क्षेत्र के 4 जिला सदस्यों के चुनाव में भारी अंतर से अपने 3 क्षेत्रों में कब्जा कर लिया है। जिसमे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों में से क्षेत्र क्रमांक 10 से खेमचंद्र नेताम, क्षेत्र क्रमांक 11 से बालसिंह बघेल और क्षेत्र क्रमांक 12 से रेशमा दीवान ने भारी अंतर से चुनाव जीता है। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि जिला सदस्यों के अलावा जनपद के 25 सीटों में भाजपा अधिकृत 14 प्रत्याशियों की जीत हुई है। जिस वजह से भाजपा का जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। इसके अलावा पंचायत में भी अधिक से अधिक पंच और सरपंच के चुनाव में भी भाजपा समर्पित प्रत्याशियों की जीत हुई है। अधिकांश ऐसे जगहों में जहाँ भाजपा ने आज तक अपना सरपंच नही बनाया था, उन जगहों में भी भाजपा समर्पित प्रत्याशियों की जीत हुई है।
जिसका श्रेय भाजपा जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ताओं को दिया है जो दिन रात एक कर के पंचायत चुनाव में मेहनत किये हैं जिसका परिणाम विपक्ष में रहने के बाद भी भाजपा के झोली में आया है। और पिछले एक वर्षों से कांग्रेस की वादाखिलाफी और झूठे एवं अनर्गल बातों की वजह से जनता का मोह कांग्रेस से टूटता जा रहा है।