पी जी कालेज के कैडेट धनराज ध्रुव चुने गए बेस्ट परेड कमांडर!
पी जी कालेज के कैडेट धनराज ध्रुव चुने गए बेस्ट परेड कमांडर!सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-विनोद कुमार साहू –
कांकेर: भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की एन.सी.सी. इकाई ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस रश्मि परेड में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय व इकाई को गौरवान्वित किया I परेड का कुशल नेतृत्व सीनियर अंडर अफसर धनराज ध्रुव ने किया I अपने बेहतरीन वर्ड ऑफ़ कमांड से धनराज ने उपस्थित अतिथियों, नगरवासियों व निर्णयकर्ताओं को बेहद प्रभावित किया और उन्हें इस हेतु बेस्ट परेड कमांडर के पुरस्कार से नवाजा गया I उल्लेखनीय है कि धनराज पिछले गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री रैली व आर.डी.सी. परेड में भी शामिल हो चुके हैं I जिला स्तरीय रश्मि परेड की तैयारी में इकाई के अंडर अफसर फरस चतुर्वेदी, कैडेट्स अजय कुमार नेताम, दीपक वट्टी, दयाशंकर, युवराज साहू, डिकेश्वर साहू सहित सभी ने जमकर पंद्रह दिनों तक पसीना बहाया, इस दौरान 8 छ.ग. स्वतंत्र कंपनी एन.सी.सी. कांकेर के कमान अधिकारी कर्नल अजय कुमार आहूजा, सूबेदार जशवंत सिंह, सी.एच.एम. परगट सिंह व अन्य सभी पी. आई. स्टाफ ने समय समय पर उपस्थित होकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए व बेहतर परिणाम हेतु प्रेरित किया I एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट विजय प्रकाश साहू व परेड में शामिल कैडेटों ने विजेता शील्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के. आर. ध्रुव को सौंपा I इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ एस. आर. बंजारे, डॉ आर के एस ठाकुर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज राव, लेफ्टिनेंट डॉ जय सिंह, सी.एच.एम. परगट सिंह, श्री एस. के. वर्मा व पूर्व सीनियर अंडर अफसर गुरुदास बिस्वास सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी गयी!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100