Uncategorized

राजधानी के राजा तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी

रायपुर से अविनाश जॉन की रिपोर्ट

राजधानी रायपुर के राजा तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी मोहल्ले में शोक का माहौल बताया जा रहा है कि मृतक का नाम नितेश सालोमन था जो राजा तालाब शिव मंदिर के पास के ही इलाके में ही रहता था परिजनों का कहना है कि वह 23 तारीख से लापता था जो कि घर से मामूली विवाद होने पर घर से झगड़ा करके निकल गया था काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला जिसके बाद आज सुबह राजा तालाब में ही नितेश सालोमन का शव मिला

Related Articles

Back to top button