छत्तीसगढ़

कनेक्शन कटा, चार दिन से बीएसएनएल ठप

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ राजनांदगांव-अमृत मिशन योजना के तहत शहर में बिछ रही पाइप लाइन इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। कहीं पुरानी पाइप लाइन फूट रही है, तो कई जगह इंटरनेट व टेलीफोन का कनेक्शन कट रहा है। शहर के अंबेडकर चौक स्टेडियम वार्ड में भी पिछले तीन-चार दिनों से इसी परेशानी से वार्डवासी हलाकान हो गए हैं। पाइप लाइन के लिए किए गड्ढे में बीएसएनएल का कनेक्शन ही जगह-जगह से कट गया है।

इसके चलते बीते चार दिनों से लेडलाइन टेलीफोन सेवा के साथ इंटरनेट भी ठप पड़ गया है। पहले दिन से ही लोगों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन फाल्ट ढूंढने में कर्मचारियों को तीन से चार दिन लग गया। बुधवार को फाल्ट मिलने के बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया।

0 फाल्ट ढूंढने में छूटा पसीना

स्टेडियम वार्ड में अंबेडकर चौक के पास अमृत मिशन की पाइप लाइन बिछाने खुदाई की गई है, जिसमें बीएसएनएल का कनेक्शन ही कट गया है। इसके चलते अनुपम नगर क्षेत्र में इंटरनेट से जुड़ा व्यापार तीन दिनों से ठप पड़ गया है। जिसके कारण व्यापारियों में भी रोष है। वहीं लैडलाइन सेवा भी बंद पड़ने से लोग परेशान हो गए हैं। कनेक्शन कटने की शिकायत के बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों का फाल्ट ढूंढने में ही पसीना छूट गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button