छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक के करीबी ने घर में घुसकर युवक को पीटा, एफआईआर से नाम हटवाने के लिए अपहरण किया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक से मारपीट का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में कांग्रेस के ही दो गुट भिड़ गए हैं। आरोप है कि विधायक के करीबी बिज्जूठाकुर और उसके साथियों ने पहले तो सोमवार देर शाम दूसरे पक्ष के दो युवकों के घर मेंघुसकर मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। जब इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई तो आरोपियों ने मंगलवार सुबह दबाव बनाने के लिए अपहरण कर लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अपहरण सहित संगीन धाराओं में केसदर्ज किया है।

मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर हमला करने का आरोप

  1. पुलिस के मुताबिक, कोतवाली पहुंचे अजय मानिकपुरी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5.30 बजे वह साथी अनुज थापा के साथ घर के पास था। इसी बीच विजय सिंह उर्फ बिज्जू ठाकुर, मुकेश तिवारी, आशीष साहू, शिवम मिश्रा, प्रतीश ठाकुर, वास्तव ठाकुर अपने दो अन्य साथियों के साथ आ पहुंचे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो चुनमुन और बिज्जू ने उन्हें सिगरेट से जलाकर मुंह पर थूक दिया। वहां से भागने का प्रयास करने पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। आरोपी रितिक के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री और कलेक्टर को शिकायत करने भड़के थे।
  2. पीड़ित को धमकाकर वीडियो क्लिप बनाई

    सोमवार शाम हमले के बाद एफआईआर दर्ज हुई तो आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बिज्जू और उसके साथियों ने दोनों को जबरन घर से उठा लिया और सूनसान स्थान पर ले गए। इस बात का दबाव डालने लगे कि दोनों (अजय और अनुज) कहें कि वारदात में बिज्जू और उसके साथी शामिल नहीं थे। दबाव में आकर दोनों ने वीडियो में गवाही दी और जबरन उनसे मारपीट न किए जाने का उल्लेख कर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। अजय और अनुज फिर से थाने आए और पुलिस के सामने घटना बयान कर मदद मांगी।

  3. विधायक पुत्र के साथ मारपीट का यह था मामला

    विधायक पुत्र रितिक नायक और कुछ युवकों के बीच 6 जनवरी की रात मारपीट हुई। इस मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र की तहरीर पर सुयश पांडेय, लोकेश साहू, बादल सिंह और दुर्गेश महंत के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के पक्ष से परिजनों ने पुलिस पर ही सवाल खड़े करते हुए विधायक के दबाव में आकर जबरन फर्जी अपराध दर्ज करने का आरोप लगाया था। जबकि एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें दुर्गेश महंत के परिवार को जान से मारने तक की धमकी दी थी। वहीं उनके पुत्र ने परिवार पर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था। कोतवाली पुलिस अभी तक रितिक नायक का बयान भी नहीं ले सकी है।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button