Uncategorized

 संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के पौत्र ने कहा RSS है आतंकवादी संगठन, भाजपा और संघ समर्थक हुए खफा

दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने कोलकाता में आरएसएस पर ऐसा बयान दिया है जो राजनीतिक माहौल को गर्माने के साथ नए विवाद को जन्म देगा।
दरअसल डा. अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि, मैंने हमेशा कहा है कि आरएसएस भारत का एक खतरनाक आतंकवादी संगठन है, इस पर तुरंत पाबंदी लगाई जानी चाहिए वर्ना ये देश को बहुत नुकसान पहुंचाएगा। इस संगठन के लोगों के पास हथियार और गोला बारूद हैं। मैं पूछना चाहता हूं वो सब कहां से आए।
अंबेडकर के परपोते ने कोलकाता में आयोजित सरकार विरोधी रैली में भाजपा और आरएसएस पर खूब हमले किये और कई विवादित बयान भी दिये। जिसके बाद माना जा रहा है आगे और भी तल्ख बयानबाजी भाजपा समर्थकों की तरफ से की जाएगी। वैसे अंबेडकर के परपोते ने भाजपा, आरएसएस के साथ मोदी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भी लपेटा।

Related Articles

Back to top button