नई दिल्ली

बॉस्केटबॉल के लीजेंड अमरीकी खिलाड़ी कोब ब्रायंड के हवाई दुर्घटना में निधन

नई दिल्ली। बॉस्केटबॉल के लीजेंड अमरीकी खिलाड़ी कोब ब्रायंड के हवाई दुर्घटना में निधन पर पूरा खेल जगत स्तब्ध है. विराट कोहली ने कोब के निधन की खबर को पूरी तरह से तोड़ देने वाला बताया है,

बता दें कि कोब के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना मारिया ओनरे ब्रायंट और 9 अन्य लोग रविवार को दोपहर में हैलिकॉप्टर से माम्बा स्पोर्ट अकाडमी के लिए उड़ान भरी थी. कालाबासा की पहाड़ियों में धुंध में हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर चंद सैंकडों में आग में स्वाहा हो गया. एक भी सवार नहीं बचा,

लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए खेलने वाला कोब अपने 20 साल के खेल करियर  में 5 नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन चैंपियनशिप जीता था. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोब के निधन पर गहरा शोक जताते हुए लिखा है कि बचपन के दिनों में वे ब्रायंट को जादुई खेल को देखने के लिए अलसुबह उठा करते थे. जीवन कितना अनिश्चित और क्षणिक है. दुर्घटना में कोबे के साथ उनकी लड़की का भी निधन हो गया. मेरा दिल टूट गया है,

Related Articles

Back to top button