छत्तीसगढ़

राज्यभर में पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापे, वसूला लगभग 10 करोड़ का टैक्स

रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख जिलों में शनिवार को गुटखा कारोबारियों की दुकानों और अन्य ठिकानों पर जीएसटी अफसरों ने दबिश दी। जानकारों के मुताबिक राज्य बनने के बाद पहली बार पान मसाला कारोबारियों पर बड़ी छापामार कार्रवाई की गई है। राज्यभर में 39 और राजधानी रायपुर में 8 जगहों पर छापेमारी हुई। अफसरों को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि गुटखा कारोबारी टैक्स की चोरी कर रहे हैं। जितना स्टॉक बेचा जा रहा है उससे कम की इंट्री जीएसटी रिटर्न फाइल में की जा रही है।

जीएसटी विभाग के 200 से ज्यादा अफसरों की टीम ने एक साथ यह कार्रवाई की। शनिवार को सुबह-सुबह गुटखा कारोबारियों के संस्थानों में छापे मारे। शाम 4 बजे तक ही इन कारोबारियों ने टैक्स चोरी के रूप में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के चेक जमा कर दिए। अफसरों की इस छापामार कार्रवाई का कई जगहों पर विरोध भी किया गया। लेकिन अफसरों ने किसी की नहीं सुनी और जांच जारी रखी। बताया जा रहा है कि सभी दस्तावेजों की जांच पूरी करने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। इसलिए टैक्स चोरी के अंतिम आंकड़े बाद में ही जारी किए जाएंगे। स्टेट जीएसटी के अफसरों की टीम ने पान मसाला के खास ब्रांड राजश्री, विमल, पान बहार, पान पराग, रंजनीगंधा, पान राज समेत कुछ और अन्य ब्रांड के बड़े कारोबारियों के संस्थानों में जांच की।

यह छापेमारी में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत कई जिलों में एक साथ हुई। जानकारी के मुताबिक पान मसाला का अवैध स्टॉक सबसे ज्यादा बिलासपुर में मिला है। स्टेट जीएसटी कमिश्नर रमेश शर्मा ने बताया कि पान मसाला कारोबारियों द्वारा लगातार टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ही राज्यभर में यह कार्रवाई की गई है। अधिकारी और कर्मचारी राज्य के अलग-अलग जगहों पर टैक्स चोरी की जांच कर रहे हैं। फाइनल रिपोर्ट रविवार तक ही बन पाएगी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button