छत्तीसगढ़

टमाटर के नीचे छुपा रखी थी 2 लाख की देशी शराब, आबकारी विभाग ने की जब्त

कवर्धा. सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिले में शराब तस्करी का एक और मामला सामने आया है। बीते कुछ दिनों में तस्कर कई हथकंडों से शराब खपाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को जब्त की गई देशी शराब टमाटर के कैरेट में छुपाकर लाई जा रही थी। टमाटर के नीचे शराब के बॉक्स रखे गए थे। पुलिस और आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए है।

यह कार्रवाई रेंगाखार थाना अंतर्गत खारा के जंगलों के आस-पास की गई। पिछली कई कार्रवाई की तरह इस बार भी शराब मध्यप्रदेश से ही लाई जा रही थी। रास्ते में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी। गाड़ी को छोड़ दो आरोपी फरार हो गए। चेकिंग के दौरान टमाटरों के नीचे से 70 पेटी शराब मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button