Uncategorized

नारायणपुर में गणतंत्र दिवस:  नारायणपुर में सांसद श्री दीपक बैज ने ध्वजारोहण कर, ली परेड की सलामी  सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चों और झांकियों को किया पुरस्कृत

नारायणपुर में गणतंत्र दिवस:
 नारायणपुर में सांसद श्री दीपक बैज ने ध्वजारोहण कर, ली परेड की सलामी 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चों और झांकियों को किया पुरस्कृत
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर जिला मुख्यालय में सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज ने 71वें गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस परेड में 12 प्लाटून शामिल रहे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव ने किया। द्वितीय कमांडर श्री योगेन्द्र वर्मा थे। परेड में 5 शस्त्र सहित और 7 शस्त्र रहित प्लाटूनों ने मार्च पास्ट किया। 
गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने राजकीय गीत, देशभक्ति गीत-संगीत, वीर गाथाओं, ग्लोबल वार्मिंग, स्थानीय परम्परा, लोककला की मन-मोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं 15 विभिन्न विभागों की संदेशपरक झांकियों का

प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि श्री दीपक बैज ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा,
????????????????????????????????????
वनमंडलाधिकारी श्री डी.के.एस.चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम, सुश्री निधि साहू के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। 
????????????????????????????????????
मुख्य अतिथि श्री बैज ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया। वहीं झांकी में प्रथम स्थान श्रम, रोजगार एवं लाईवलीहुड कॉलेज की संयुक्त रूप से तैयार की गयी झांकी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर लोक स्वास्थ्य याांत्रिकी और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कृषि, उद्यान एवं क्रेडा को दिया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर वर्ग में शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी पहले स्थान पर और आदेश्वर ऐकेडमी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। पोर्टकेबिन देवगांव को दूसरा स्थान और तीसरे पायेदार पर सरस्वती शिशु मंदिर रही। इन सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृृत किया गया। मार्चपास्ट शस्त्रसहित में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी एवं 53वीं वाहिनी रही। दूसरे स्थान पर जिला पुलिस बल महिला और तीसरे स्थान पर नगर सेना के जवान रहे। वहीं शस्त्र रहित में पहला स्थान रामकृष्ण मिशन आश्रम के बैंडदल ने अपने नाम किया। दूसरा स्थान एनसीसी स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय को गया और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट-गाइड्स ने अपने नाम किया। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button