छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणतंत्र दिवस पर बहादुर फौजियों के शौर्य को सलाम करेगी भिलाई बिरादरी

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के हम हिंदुस्तानी मंच ने गणतंत्र दिवस अनूठे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया है। 26 जनवरी रविवार की शाम सेक्टर-10 स्ट्रीट-34 के मैदान में ‘एक शाम वतन के नामÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जल,थल और वायु सेना में सेवा दे रहे भिलाई में पले-बढे जवानों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों के परिजनों का भी सम्मान किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय कलाकार देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। हम हिंदुस्तानी मंच के संस्थापक डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि पूरा आयोजन सेना के शौर्य को समर्पित है और इस सम्मान समारोह में हम सब मिलकर हमारे बहादुर जवानों से उनके शौर्य के किस्से भी सुनेंगे। वहीं शहीद जवानों की गाथा भी बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए स्थानीय कलाकारों का चयन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button