निगम के कुर्की आदेश के बाद अपोलो बीएसआर ने 27 लाख जमा कर दिया
भिलाई । कुर्की वारंट मिलते ही बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल एवं बीएसआर कैंसर हॉस्पिटल जुनवानी रोड के संचालक एमके खंडूजा ने तत्काल 27 लाख रुपए निगम के संपत्तिकर विभाग में जमा किया है। उन्होंने लगातार 2014 से संपत्तिकर की राशि अदा नहीं की थी इसके एवज में उनकी संपत्ति कर की राशि लगभग 57 लाख रुपए हो गई है। बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल एमके खंडूजा को वर्ष 2014 -15 से 2018-2019 तक की बकाया राशि 5770252 लाख रुपए के लिए 20 जून 2019 एवं 30 नवंबर 2019 को छत्तीसगढ़ नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 173 एवं 174 के अंतर्गत समय सीमा में बकाया राशि जमा करने नोटिस दिया गया था परंतु बीएसआर अस्पताल द्वारा राशि जमा नहीं की है। इस पर आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कुर्की वारन्ट जारी किया है। जिसमें कुर्की अधिकारी बालकृष्ण नायडू प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी जोन 1 को नियुक्त किया गया है।