छत्तीसगढ़
71वें गणतंत्र दिवस परेड की हुई रिर्हसल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/1579886196476_PHOTO-FOR-NEWS-NO-96.jpg)
71वें गणतंत्र दिवस परेड की हुई रिर्हसल
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की आज फुलडेªस रिर्हसल के साथ ही उलटी गिनती की शुरूआत हो गई। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने 71वंे
![](http://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/1579886196476_PHOTO-FOR-NEWS-NO-96-300x109.jpg)
गणतंत्र दिवस परेड की फुलडेªस रिर्हसल की। सुरक्षा बल, शसस्त्र जवानों, एनसीसी, स्काउड गार्डस आदि ने परेड की । बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की
झलकियां देखने को मिली। कलेक्टर ने परेड निरीक्षक वाहन पर परेड का निरीक्षण किया ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100