छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक, सरपंच या जनपद अध्यक्ष नही कर सकेंगे झंडारोहण

दल्लीराजहरा | रमेश मित्तल | – दल्लीराजहरा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर इस बार सरपंच, विधायक, जनपद अध्यक्षो को  ध्वजारोहण का अवसर नही मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल के प्राचार्य या प्रधानाध्यापक ही ध्वजा रोहण करेंगे

अभी तक आमतौर पर ग्राम पंचायत व जनपद क्षेत्र के स्कूलों में 26 जनवरी अथवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच, जनपद अध्यक्ष या क्षेत्रीय विधायक को झंडा फहराने के लिये अतिथि बनाया जाता है, किन्तु इस बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के इन जनप्रतिनिधियों को अतिथि बनाने व् झंडा फहराने का अवसर नही मिलेगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर ग्राम पंचायत व् जनपद पंचायत के स्कूलों में किसी भी जनप्रतिनिधियो को झंडा फहराने के लिए अतिथि नही बनाने का निर्देश दिया है। इन निर्देशों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस पर स्कूल के प्राचार्य या प्रधान पाठक ही ध्वजारोहण करेंगे ।

Related Articles

Back to top button