कोंडागाँव के आरक्षक ने एथेलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

कोंडागाँव । जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव में पदस्थ आरक्षक दुकालू राम मंडावी ने केरल के कोझिकोड में आयोजित इंडियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2020 में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग के साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जीत के बाद केरल से कोंडागांव पहुंचे आरक्षक दुकालू राम मंडावी व कोच सूर्या राव को सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने बधाई दी तथा आगामी 8 फरवरी से नारायणपुर में आयोजित होने वाले अबूझमाड़ हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
दुकालू मंडावी ने बताया कि केरल के कोझिकोड में 10 से 12 जनवरी तक 40 वां राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में देशभर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कोंडागांव जिले से प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मैंने 10 जनवरी को 30 प्लस श्रेणी में आयोजित 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 11 जनवरी को आयोजित 15 मीटर दौड़ में द्वितीय और 12 जनवरी को 10 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।