गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ पूर्ण, कलेक्टर ने अंतिम रिहर्सल का लिया जायजा
कोण्डागांव । जिला मुख्यालय के विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड के विशाल प्रागंण में आज आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास का कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत डी.एन.कश्यप, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर भरतराम ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा सहित जिले के सभी अधिकारी एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस कड़ी में कलेक्टर ने ध्वजारोहण, परेड की सलामी, हर्ष फायर, शासकीय विभागो की झांकियों एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा परम्परागत एवं समसामयिक देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ी रंगो से परिपूर्ण नृत्यो का अभ्यास किया। इसके अलावा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के कोटवारो को भी मार्च पास्ट में शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, टेंट साउण्ड सिस्टम एवं सुगम यातायात व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितो को दिए।