कवर्धा नगरपालिका परिषद के पी आई सी गठन पश्चात सौपा गया दायित्व
कवर्धा नगरपालिका परिषद के पी आई सी गठन पश्चात सौपा गया दायित्व
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- दिनांक 22 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे नगरपालिका परिषद कवर्धा के *अध्यक्ष* कर्मठ, कर्तव्य निष्ठ, त्यागी, लगनशील एवं सच्चा सेवक *मा. ऋषि शर्मा जी* द्वारा *पी आई सी* गठन पश्चात अपने ही सामान पी आई सी के समस्त सभापतियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सेवा का दायित्व सौपा ।
आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण के सभापति *नरेन्द्र देवांंगन*, जल कार्य के सभापति *जमैयतद्दीन उर्फ चुनवा खान*, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के सभापति *भीखम कौशले*, राजस्व एवं बाजार के सभापति *प्रमोद लूनिया*, खाद्य,
नागरिक, आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन के सभापति *सुशीला ध्रुर्वे*, शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण के सभापति *अरुन्धती चंद्रवंशी*, विधि एवं सामान्य प्रशासन के सभापति *जमील खान* ।
उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद बलदाऊ चंद्रवंशी व जन सामान्य गण उपस्थित रहे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100