जंगली सूअर ने किया दो ग्रामीणों पर हमला, एक की हालत गंभीर, दोनों को किया गया राजनांदगांव रिफर

— जंगली सूअर ने किया दो ग्रामीणों पर हमला, एक की हालत गंभीर, दोनों को किया गया राजनांदगांव रिफर
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ- डोंगरगढ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम पनियाजोब मे आज शाम दो ग्रामीणों पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जंगली सूअर ने दोनों ग्रामीणों को बुरी तरह नोचकर जख्मी कर दिया है। दोनों जंगल से लगे अपने खेत में पैरा रख रहे थे उसी समय जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए दोनों घायलो को डायल 112 की मदद से डोंगरगढ सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर राजनांदगांव जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची। ड्यूटी डॉक्टर एस चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों के नाम शिव कुमार मंडावी पिता रामेश्वर मंडावी 38 साल एवं पूनम यादव पिता कैलाश राम यादव 30 साल निवासी पनियाजोब है दोनों को जंगली सूअर ने बुरी तरह नोचा है दोनों का प्राथमिक उपचार कर राजनांदगांव रिफर किया गया है इसमें से शिवकुमार मंडावी की हालत गंभीर है। इस घटना ने जहां एक ओर ग्रामीणों के मन में दहशत पैदा कर दी है वहीं दूसरी ओर वन विभाग की नींद भी उड़ा दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100