छत्तीसगढ़

घुटकू, मनरेगा अधिकारी विकास जायसवाल हो चुके हैं निलंबित, अटैच हो गये थे जिला पंचायत lतखतपुर CEO सत्यव्रत तिवारी घुटकू में आवास पूर्णता अभियानहितग्राहियों के घर-घर पहुँचकर टीम ने किया निरीक्षण l पहले का मामला था हितग्राही के पैसे किसी अन्य हितग्राहियों को चला गया था l

घुटकू, मनरेगा अधिकारी विकास जायसवाल हो चुके हैं निलंबित, अटैच हो गये थे जिला पंचायत l
तखतपुर CEO सत्यव्रत तिवारी घुटकू में आवास पूर्णता अभियान
हितग्राहियों के घर-घर पहुँचकर टीम ने किया निरीक्षण l पहले का मामला था हितग्राही के पैसे किसी अन्य हितग्राहियों को चला गया था l

बिलासपुर, 31 जनवरी,2026/ कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल और सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल के निर्देश पर जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा ग्राम पंचायत घुटकू में विशेष आवास पूर्णता अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी को 251 आवास हितग्राहियों के अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों की स्थिति का घर-घर जाकर निरीक्षण किया गया और आवास पूरा करने आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश दिए गए।
जनपद पंचायत तखतपुर सीईओ सत्यव्रत तिवारी के नेतृत्व में जनपद टीम दिनभर ग्राम पंचायत घुटकू में उपस्थित रही। टीम द्वारा हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने तथा शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। अभियान में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती रानी रवि सोनी, सरपंच तिलकचंद वर्मा सहित डीईओ, पीओ, एजीपीओ, उप अभियंता, एडीईओ, तकनीकी सहायक, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड पंच, आवास मित्र, मेट, महिला स्व-सहायता समूह की भागीदारी रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा निरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button