भारती नीरज माली : मुरुम, रेत अवैध खनन, परिवहन पर तत्काल रोकथाम हेतु कलेक्टर से शिकायत सौपा ज्ञापन l

भारती नीरज माली : मुरुम, रेत अवैध खनन, परिवहन पर तत्काल रोकथाम हेतु कलेक्टर से शिकायत सौपा ज्ञापन l
तखतपुर l जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 भारती नीरज माली ने खनिज विभाग को खनिज विभाग को बनाया निशाना किया कलेक्टर से किया शिकायत सौपा ज्ञापन जिला बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक 08 में घुटकू, गनियारी क्षेत्र में मुरुम एवं रेत का अवैध खनन एवं परिवहन खनिज विभाग के संरक्षण में खुलें आम चल रहा हैं l
भारती नीरज माली ने खनिज विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए भरनी, पेंडारी, गनियारी एवं नेवरा में पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन से मुरुम का अवैध कारोबार लगातार जारी हैं, चल रहा हैं जिससे सभी जगह पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं अगर कोई खनन वैद्य हैं तो उन खदानों में तय मात्रा से बहुत अधिक खनन हो चूका हैं एवं जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं किया गया हैं निर्धारित जगह को छोड़कर आसपास अवैध खनन दिनरात जारी हैं खनिज विभाग के संरक्षण में खुले आम मेन रोड तहसीलदार कार्यालय के पास अवैध कारोबार पनप रहा हैं l इसी तरह लोखंडी, निरतू, घुटकू, लमेर, खरगहना, लारीपारा में नियम विरुद्ध खनन व परिवहन भू माफिया को खनिज विभाग द्वारा अभयदान दे दिया गया हैं l
भारती नीरज माली ने शिकायत पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया हैं व आरोप लगाया हैं की खनिज विभाग के लापरवाही, संरक्षण के कारण खुली छुट देने के कारण अवैध मुरुम, रेत का परिवहन कारोबार चल रहा हैं l खनिज विभाग कुंभकर्ण की नींद से जागे व तत्काल कार्यवाही करें क्योकि शिकायत होने पर मात्र खाना पूर्ति के लिए दिखावे की कार्यवाही की जाती हैं l
भारती नीरज माली ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 गनियारी, घुटकू, क्षेत्र चल रहे रत, मुरुम के अवैध खनन, परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की हैं l
अब देखना हैं की क्या कार्यवाही की जायगी व शिकायत कहा तक जायगी ?



