घुघरी रोड पर राहगीरों को परेशान करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 बदमाश एवं 1 नाबालिक हिरासत में

घुघरी रोड पर राहगीरों को परेशान करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 बदमाश एवं 1 नाबालिक हिरासत में
जिले में शांति व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार सघन निगरानी एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में घुघरी रोड क्षेत्र में राहगीरों को रोककर अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने, सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीन व्यवहार करने एवं लोगों को डराए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप एवं दोनों थाना की संयुक्त टीम गठित कर योजनाबद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम द्वारा पहले गोपनीय रूप से निगरानी की गई, तत्पश्चात शाम के समय दबिश दी गई तथा रात्रि में कॉम्बिंग गश्त के दौरान घुघरी अटल आवास के पास से कुल 7 युवकों और 1 नाबालिक को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त युवक सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण कर आम नागरिकों को असहज एवं भयभीत कर रहे थे, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। हिरासत में लिये गए बदमाशों में से 1. अनिल सारथी पिता शिव सारथी उम्र 27 साल निवासी घुघरी अटल आवास एवं। 2. शिवराज यादव पिता मोहना यादव उम्र 36 साल निवासी कवर्धा आदतन बदमाश हैं।
सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने का निवेदन किया जाएगा। नाबालिक बालक से परिजनों को बुलाकर समझाइश दिया जा रहा है।
कबीरधाम पुलिस आमजन को यह विश्वास दिलाती है कि जिले में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, सार्वजनिक शांति भंग करने अथवा कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस प्रकार की सघन एवं सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कर समाज में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखी जा सके।



