छत्तीसगढ़

देवत्व का विकास करता है माघ स्नान दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती

देवत्व का विकास करता है माघ स्नान
दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती

पण्डित देव दत्त दुबे 
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र 
सहसपुर लोहारा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-

माघ मकरगत रवि जब होई
तीरथ पतिहिं आव सब कोई
देव दनुज नर किन्नर श्रेणी
सादर मज्जहिं सकल त्रिवेणी

तुलसीदास जी की ये पंक्तियाँ समस्त सनातन धर्मियों को माघ मास भर विशेषकर मुख्यपर्व मौनी अमावस्या में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आकर स्नान-दान की प्रेरणा देती हैं। संगम के इस स्नान से स्नानार्थी में देवत्व का विकास होता है।

उक्त उद्गार ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारिकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ने समागत भक्तों को सम्बोधित करते हुए किए।
स्वामी श्री ने बताया कि गंगा का स्नान सामान्य स्नान नही है। सामान्य स्नान शरीर के मैल को धोने वाला होता है, परन्तु गंगा आदि पवित्र नदियों का स्नान मन के मैल को धोने के लिए होता है। इसलिए गंगास्नान करने जाने के पहले सच्चा गंगा स्नानार्थी पहले घर में एक स्नान कर लेता है। ताकि गंगा स्नान के समय जल में कोई प्रदूषण न हो।
स्वामी श्री ने आगे बताया कि स्नान के पूर्व पवित्र जल को प्रणाम करना चाहिए और फिर हाथ में जल लेकर तीर्थ स्नान का संकल्प करना चाहिए। संकल्प में पापक्षय और पुण्यफल की प्राप्ति के लिए स्नान कर रहा हूँ। यह भाव सन्निहित होना चाहिए।
स्नान के समय शरीर के मैल को धोना, तैरना आदि वर्जित हैं। जैसे मूसल को पानी में डुबोकर निकाल लिया जाता है वैसे ही डुबकी लगाकर निकल आना चाहिए। इसे शास्त्रों में मूसल स्नान कहा गया है।
स्वामी श्री ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे केवल वहीं एकत्र न हों जहाँ गंगा जमुना की धाराएँ एक दूसरे से मिलती हैं। क्योंकि वहाँ खड़े होकर जहाँ तक गंगा यमुना और गंगा यमुना का संगमित जल दिखाई देता है वहाँ तक सब संगम ही माना जाता है जिसे शास्त्रों की भाषा में षट्कूल कहा गया है। इसलिए उतने दूरी में कहीं भी नहाने से संगम स्नान ही माना जाता है।
स्वामी श्री ने इस अवसर पर मौन रहने, तिलदान, स्नान आदि का बहुत महत्व है, ऐसा बताया।
गंगा की प्रदूषण से मुक्ति का संकल्प भी यदि लिया जाए तो स्नान का पुण्य अनन्त गुणा बढ़ जाता है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button