महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर (कार्यालय) की द्वितीय छमाही बैठक संपन्न

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर (कार्यालय) की द्वितीय छमाही बैठक संपन्न ।
बिलासपुर – 30 जनवरी 2026, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर (कार्यालय) की वर्ष 2025-26 की द्वितीय छमाही बैठक तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को जोनल रेलवे, बिलासपुर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई । इस बैठक में बिलासपुर नगर के कुल 33 केंद्रीय कार्यालयों के सदस्य उपस्थित हुए । बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यसूची के अनुसार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, द.पू,.म.रेलवे तरूण प्रकाश ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को नूतन वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और इससे संबंधित नीतियों एवं नियमों का पूर्ण अनुपालन करना हम सभी का संवैधानिक दायित्व है । राजभाषा का प्रभावी कार्यान्वयन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी प्रशासनिक प्रतिबद्धता, उत्तरदायित्व और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का परिचायक है । उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में संसदीय राजभाषा समिति द्वारा बिलासपुर नगर के विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों एवं उपक्रमों का निरीक्षण किया गया है । निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि राजभाषा नीति का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । यह निरीक्षण हमारे कार्य-संस्कृति, अनुशासन एवं प्रशासनिक छवि से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है । अतः यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के लिए निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।
शिवशंकर लकड़ा, उपाध्यक्ष/नराकास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह बैठक अप्रैल 2025 से सितम्बर 2025 तक की राजभाषा प्रगति की समीक्षा के लिये आयोजित की गई है । उन्होंने सभी को अवगत कराया कि राजभाषा विभाग, नई दिल्ली द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर को दो श्रेणियों में विभाजित करते हुए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर (कार्यालय) तथा (बैंक) का गठन किया गया है । कुल 18 बैंकों एवं बीमा कंपनियों की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर को दी गई है । इस प्रकार इस समिति के कुल 33 केंद्रीय कार्यालय उपक्रमों एवं निगमों की राजभाषा प्रगति की समीक्षा इस बैठक में की गई ।
उन्होंने सभी को जानकारी दी कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर (कार्यालय) को वर्ष 2024-25 के दौरान संघ की राजभाषा नीति के उल्लेखनीय कार्य-निष्पादन के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा “प्रशंसनीय श्रेणी” में सम्मानित किया गया है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर के कुल 36 केंद्रीय कार्यालयों, निगमों एवं उपक्रमों का राजभाषायी निरीक्षण किया गया, जिसमें इस समिति के 07 कार्यालय शामिल थे । निरीक्षण के दौरान संसदीय राजभाषा समिति द्वारा कार्यालयों में पिछले एक वर्ष के दौरान हुई राजभाषा विषयक प्रगति की समीक्षा की गई तथा राजभाषा नीति के अनुपालन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
बैठक में कार्यसूची की प्रस्तुति समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, ने दी । बैठक के अंत में सचिव एवं राजभाषा अधिकारी (मुख्यालय), पीताम्बर लाल जाटवर ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया ।




