छत्तीसगढ़

125 दिनों का रोजगार, समय पर मजदूरी भुगतान, आजीविका एवं जल संरक्षण सहित अन्य प्रमुख विषयों की दी जानकारी

विकसित गांव से विकसित भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता जिला पंचायत की झांकी

125 दिनों का रोजगार, समय पर मजदूरी भुगतान, आजीविका एवं जल संरक्षण सहित अन्य प्रमुख विषयों की दी जानकारी

विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण का गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ व्यापक प्रचार

कवर्धा, 27 जनवरी 2026। 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत कबीरधाम की झांकी द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपराओं के अनुरूप राउत नाचा पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति द्वारा विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण की प्रमुख विशेषताएं हजारों दर्शकों को एक साथ बताइए गई। जिनमे जिले के ग्रामीणों को 125 दिनों का रोजगार, समय पर मजदूरी भुगतान,आजीविका एवं जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकताएं देते हुए कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में होने वाले परिवर्तनों की पूरी जानकारी राउत नाचा पार्टी द्वारा नाचते, गाते, बजाते एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा तख्तियों के माध्यम से दी गई है।
प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार पोयाम ने बताया कि जिला पंचायत की झांकी में विकसित भारत जी राम जी योजना से ग्रामीणों को होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया गया। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए योजना से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के प्लान पर जानकारी दी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना की महिला स्व सहायता समूह द्वारा आजीविका की गतिविधियों से जुड़कर लखपति दीदी होने का दर्जा और सम्मान प्राप्त कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए परचम लहराने का संदेश है।
प्रभारी सीईओं श्री विनय कुमार पोयाम ने आगे बताया की झांकी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजना से होने वाले विकास को दर्शाया जा रहा है,जिसमें कच्चे घरों से आगे बढ़ते हुए ग्रामीण परिवारों को पक्का आवास, रोजगार के नए अवसर हेतु पशु शेड, मुर्गी पालन शेड, आजीविका डबरी समूह से जुड़कर आर्थिक लाभ सहित अनेक कार्य को प्रदर्शित किया जा रहा है। योजनाओं के अभिसरण से ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को जिला पंचायत की झांकी द्वारा मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया गया है जिसे लोगांे ने बहुत पसंद किया और जिला पंचायत की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विकसित भारत जी राम जी योजना की प्रमुख जानकारी-

1) योजना 1 अप्रैल 2026 से पूरे भारत के साथ कबीरधाम जिले के सभी ग्राम पंचायतांे में होगा लागू।
2) प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को अब मिलेगा 125 दिनों का रोजगार।
3) समय पर काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता।
4) ग्राम पंचायत तय करेगी विकास के कार्य।
5) जल संरक्षण और आजीविका के कार्याें को प्राथमिकता।
6) कार्यों में पारदर्शिता।
7) रोजगार के साथ कौशल विकास।
8) विकसित भारत जी राम जी से ग्रामीण होंगे आत्मनिर्भर।
9) गांव में स्थाई संपत्ति का निर्माण।
10) महिलाओं एवं युवाओं की होगी अग्रणी भूमिका।

Related Articles

Back to top button