क्रेन ऑपरेट करते वक्त हादसा: भिलाई सिसकोल प्लांट में मजदूर के ऊपर गिरा लोहा, मौके पर मौत..

दुर्ग। जिले के भिलाई में सिसकोल कंपनी के प्लांट में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में हुए इस हादसे में क्रेन ऑपरेट कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान लेखूराम कौशल (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।
लेखूराम कौशल सुबह अपनी नियमित ड्यूटी पर कार्यरत था। वह ओवरहेड क्रेन की मदद से भारी लोहे के प्लेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि क्रेन को वह खुद ही ऑपरेट कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से लोहे के प्लेट स्लिप हो गए और सीधे लेखूराम के ऊपर गिर पड़े। प्लेट के भारी वजन के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर ही है और घटना के बारे में मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके




