छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 जिले के अतिसंवेदनशील 66 मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट जिले में कुल 127 मतदान केन्द स्थापित

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020
जिले के अतिसंवेदनशील 66 मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट
जिले में कुल 127 मतदान केन्द स्थापित
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिले के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र जिन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है, उनकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के जिला पंचायत सदस्य के 11, जनपद पंचायत सदस्य के 28, सरपंच पद के 104 एवं पंच के 1152 पद के निर्वाचन के लिए जिले में कुल 127
मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से सामान्य मतदान केन्द्रो की संख्या 22 एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की संख्या 105 है। जिले के विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहुंचविहीन अंदरूनी गांवों के अतिसंवेदनशील 66 मतदान केंद्र को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। जनपद पंचायत नारायणपुर के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्र 90 तथा जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत 37 मतदान केंद्र बनाये गये है एवं जिले के 2 जनपद पंचायतो को 26 सेक्टर में बांटकर सेक्टर अधिकारियो की नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत नारायणपुर के प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी 2020 को होगा, वहीं जनपद पंचायत ओरछा में तृतीय चरण के मतदान 3 फरवरी 2010 को प्रातः 6.45 से दोपहर 2 बजे तक होगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button