घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कबीरधाम पुलिस की त्वरित और सख्त कार्यवाही

घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कबीरधाम पुलिस की त्वरित और सख्त कार्यवाही
कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में अपराधों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं अमित पटेल के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा
द्वारा यह कार्यवाही की गई।
दिनांक 20.01.2026 को प्रार्थी लेखराम साहू पिता थानु राम साहू उम्र 50 वर्ष, साकिन चिमागोदी, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बड़ी पुत्री लोकेश्वरी उर्फ लता साहू की शादी वर्ष 2017 में ग्राम महराटोला निवासी जोधन साहू पिता दयालु राम साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। दिनांक 19.01.2026 की दरम्यानी रात घरेलू बातों को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी पति द्वारा स्टील के करछुल से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई तथा बाद में कीटनाशक सल्फास खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान मृतिका के पति जोधन साहू को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते करछुल से हमला कर तथा सल्फास खिलाकर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी जोधन साहू पिता दयालु राम साहू उम्र 50 वर्ष, साकिन महराटोला, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम को दिनांक 20.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस त्वरित विवेचना, आरोपी की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बलदाव भट्ट, प्रधान आरक्षक गिरीश तिवारी, आरक्षक राजू सोनवानी एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस द्वारा महिला अपराधों एवं गंभीर प्रकरणों में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही कर आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।



