छत्तीसगढ़

कृषि विभाग कोटा अधिकारी कर्मचारी नदारद, चपरासी भरोसे चल रहा कार्यालय का संचालन

कृषि विभाग कोटा अधिकारी कर्मचारी नदारद, चपरासी भरोसे चल रहा कार्यालय का संचालन

जिला बिलासपुर के विकासखंड कोटा के शहीद वीर नारायण सिंह, विकास खण्ड स्तरीय बहुउद्देशीय कृषक – प्रशिक्षण सेवा केंद्र व वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी व कर्मचारी कृषि विभाग कार्यालय से नदारद पाए गए, चपरासी भरोसे चल रहा कार्यालय का संचालन जब हमारी टीम के द्वारा समाचार के लिए वार्तलाप हेतु कार्यालय पहुचे तो देखा की कार्यालय में चपरासी के आलावा कोई नहीं मिला, दिनांक 20.01.25 को समय 03:30 से 04:15 तक कार्यालय में उपस्थित नहीं मिला कोई जिम्मेदार अधिकारी, इस दौरान 45 मिनट में कार्यालय में केवल भृत्य चपरासी मौजूद रहे बाकि एक भी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी से मुलाकात नहीं हो पाया, उपस्थित नहीं मिला हैं उपस्थित भृत्य ने बताया की आज तो किसी से भी मुलाकात नहीं हो सकता हैं कल हो पायगा भेट मुलाकात , आज नहीं हो पायगा किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पायगा बताया l इससे यह सिद्ध हो रहा हैं की संबंधित अधिकारी कर्मचारी बेख़ौफ़ होकर अपनी मन मर्जी से कार्यालय आना जाना करते हैं किसी प्रकार दबाव नहीं हैं l

उपरोक्त संबंध में जब पी.डी. हेथेश्वर, उप संचालक कृषि विभाग जिला बिलासपुर को सूचना दिया गया तो उन्होंने बताया की उनका एस.आई.आर. में डयूटी लगा हुआ हैं, मुझे जानकारी नहीं हैं l

कृषि विस्तार अधिकारी तोंडे ने बताया की आधा घंटा पहले ही मैं आया हूँ और सब अपना अपना SIR का काम कर रहें हैं कार्यालय में दिन भर रहना जरुरी नहीं l

Related Articles

Back to top button