छत्तीसगढ़
अमर अग्रवाल : संत श्रीविजय कौशल महाराज ने रामचरित मानस की कथा सुनाई और भगवान राम के जीवन के प्रसंगों को साझा किया।

अमर अग्रवाल : संत श्रीविजय कौशल महाराज ने रामचरित मानस की कथा सुनाई और भगवान राम के जीवन के प्रसंगों को साझा किया।
उन्होंने बताया कि रामचरित मानस में 14 कांड हैं और हर चौपाई मंत्र है। भगवान राम के चित्रकूट आगमन और माता कौशल्या के विलाप का प्रसंग सुनाया। भरत जी के राम-भरत प्रेम और अहिल्या जी के पतिव्रता धर्म की कथा भी सुनाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


