Uncategorized
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत
सबका सन्देस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली जरहागांव- छतौना में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिश्तेदार हैं।मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के छतौना में बीती देर रात बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर छतौना के ठाकुर देव मंदिर के पास पेड़ से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद युवक फुटबॉल की तरह उछलकर काफी दूर जा गिरे थे। वहीं बाइक भी इस हादसे में बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117