छत्तीसगढ़

01 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से बाम्हनटोला और बंदौरा में सड़क निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन

01 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से बाम्हनटोला और बंदौरा में सड़क निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से बाम्हनटोला और बंदौरा में बनेंगी नई सड़क, गांवों की सुविधा बढ़ेगीकवर्धा, 15 जनवरी 2026। कबीरधाम जिले में ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाते हुए दो सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। 1 करोड़ 17 लाख 12 हजार रुपए की लागत से शुरू हो रहे इन कार्यों से गांवों की आवागमन सुविधा बेहतर होगी और लोगों को दैनिक जीवन में बड़ी राहत मिलेगी। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाम्हनटोला में 75 लाख 47 हजार रुपए की लागत से 900 मीटर सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस नई सड़क के बनने से गांव के लोगों की मुख्य सड़क से जुड़ाव आसान होगा और बाजार, स्कूल, अस्पताल व शहर तक पहुंचना और भी सुविधाजनक हो जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बंदौरा में मुख्यमंत्री गौरवपथ योजना के तहत 41 लाख 65 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस निर्माण से गांव में पानी निकासी की समस्या दूर होगी और लोगों को साफ-सुथरी एवं मजबूत सड़क की सुविधा उपलब्ध होगी। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से ग्राम बाम्हनटोला और ग्राम बंदौरा के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है जिसका आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधिवत भूमिपूजन किया। दोनों कार्य पूरे होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाओं में सुधार मिलेगा। उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा के गांवों में सड़क, पानी, नाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य तेजी से पूरे हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के साथ-साथ नए निर्माण कार्यों की भी निरंतर स्वीकृति दी जा रही है, जिससे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित हो रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा क्षेत्र में हर गांव की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। चाहे शहर के वार्ड हों या दूरस्थ गांव, हर क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा-सुविधा, स्वच्छता और जनहित से जुड़े कार्यों को गति मिल रही है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट ने बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत कबीरधाम जिले में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों को मंजूरी मिली है। योजना के तहत कुल 28 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी कुल लंबाई 55.17 किलोमीटर है। इन सड़कों के निर्माण के लिए 3,877.89 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे जिले के कई गांव मुख्य मार्गों से जुड़ेंगे और लोगों की आवाजाही सुगम होगी। योजना के अंतर्गत 01 सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 27 सड़कों का निर्माण कार्य वर्तमान में तेजी से जारी है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री लालाराम साहू, श्री परदेशी पटेल, श्री बीरसिंह पटेल, श्री बिहारी धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कबीरधाम जिले के लोगों तक निरंतर पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 763 नागरिकों को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिससे लोगों में उत्साह और श्रद्धा का विशेष माहौल बना। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 436 हितग्राहियों को शिरडी, शनि सिंगनापुर, त्र्यंबकेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश और भारत माता मंदिर के दर्शन करवाए गए हैं। इन यात्राओं से वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों तक निःशुल्क और सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्हें आध्यात्मिक शांति और संतुष्टि मिली।

Related Articles

Back to top button