छत्तीसगढ़
अमर अग्रवाल : मानस मर्मज्ञ पूज्य संत श्रीविजय कौशलजी महाराज ने बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में श्रीराम कथा का द्वितीय दिवस संपन्न किया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी की उपस्थिति में संत विजय कौशल जी महाराज ने भगवान राम के जन्म प्रसंग को सुनाया, जिससे पूरा कथा स्थल राममय हो उठा ।

अमर अग्रवाल : मानस मर्मज्ञ पूज्य संत श्रीविजय कौशलजी महाराज ने बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में श्रीराम कथा का द्वितीय दिवस संपन्न किया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी की उपस्थिति में संत विजय कौशल जी महाराज ने भगवान राम के जन्म प्रसंग को सुनाया, जिससे पूरा कथा स्थल राममय हो उठा ।
संत विजय कौशल जी महाराज ने कहा कि राम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है और प्रभु का स्मरण करना ही जीवन का सार है। उन्होंने भगवान राम और भरत के मिलन तथा अयोध्या के सूनेपन का कारुणिक वृतांत सुनाकर श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया ।
इस कथा के माध्यम से संत विजय कौशल जी महाराज ने जीवन के गूढ़ सत्य को सरल शब्दों में रखा, जैसे कि मृत्यु के पश्चात न स्वर्ग होता है और न नरक, आत्मा अपने कर्मों के अनुसार नए जीवन की ओर बढ़ती है ।


