अमर अग्रवाल बिलासपुर में लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित रामकथा में संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

अमर अग्रवाल बिलासपुर में लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित रामकथा में संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। संत जी ने कहा कि मृत्यु के पश्चात नरक और स्वर्ग नहीं होता, केवल कर्मों के अनुसार ही आत्मा नये जीवन में प्रवेश कर जाता है। उन्होंने कहा कि कथा हमारे मन को परिवर्तन कराती है और हमें सही दिशा दिखाकर मुक्ति के मार्ग की ओर ले जाती है।
संत जी ने नारद जी की कथा सुनाते हुए कहा कि नारद जी को भगवान ने तीन रूप दिए, लेकिन वे फिर भी भगवान के पास गये और क्षमा मांग ली। उन्होंने कहा कि मां, महात्मा और परमात्मा ये तीनों ही जीवन की गंदगी दूर करते हैं।
संत जी ने राजा दशरथ और भगवान राम की कथा भी सुनाई और कहा कि भगवान राम का जन्म चैत्र मास मंगलवार को त्रेतायुग में दोपहर 12 बजे हुआ था। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक अमर अग्रवाल, श्रीमती शशि अग्रवाल और अन्य लोग शामिल रहे।


