छत्तीसगढ़

एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति ने 436 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए हैं।

एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति ने 436 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए हैं।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट : यह कार्यक्रम सीपत, बाजारपारा, नवाडीह, जांजी एवं कर्रा स्थित शासकीय प्राथमिक शालाओं में आयोजित किया गया था। श्रीमती शिखा मंडल, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने और अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की, जिनमें सीपत, कर्रा एवं जांजी ग्राम की सरपंच और जनपद सदस्य शामिल रहे। संगवारी महिला समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है।

Related Articles

Back to top button