छत्तीसगढ़
बिलासपुर के थाना रतनपुर में शराब कोचिये पर पुलिस ने कार्यवाही की

बिलासपुर के थाना रतनपुर में शराब कोचिये पर पुलिस ने कार्यवाही की😊
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :
आरोपी का नाम:- श्रीमति रामलल्ली मरकाम पति जितेन्द्र मरकाम, 30 वर्ष, निवासी जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
पुलिस की कार्यवाही:
- 225 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 45000 रूपये को जप्त किया गया
- आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
- करीबन 20/25 डिब्बा पास तालाब किनारे से आरोपी के निशानदेही पर निकाल कर नष्ट किया गया
पुलिस की टीम:
- थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई

