छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न, पत्रिका ककसाड़ के नववर्ष प्रवेशांक का हुआ विमोचन

कोंडागाँव । छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद जनजाति सरोकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ककसाड़ के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी साहित्य परिषद की मासिक काव्य गोष्ठी मिलन समारोह का आयोजन मां दंतेश्वरी हर्बल स्टेट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ककसाड़ पत्रिका के संपादक डॉ राजाराम त्रिपाठी व कांकेर से आए युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी नंदकिशोर गुप्ता के कर कमलों से दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मासिक काव्य गोष्ठी में आमंत्रित कवियों ने रचना पाठ किया वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र रावल ने अपनी नवीनतम रचना सुनाकर सुधी श्रोताओं का दिल जीत लिया सुमधुर आवाज की धनी शिप्रा त्रिपाठी ने अलग अंदाज में गीत पेश कर तालिया बटोरी। कार्यक्रम का संचालन कर रही जानी-मानी उद्घोषिका एवं साहित्यकार मधु तिवारी ने तरन्नुम में अपनी कविता सुना कर अलग ही समां बांध दिया परिषद के कोषाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने हिंदी साहित्य परिषद की वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की एवं नए वर्ष में भी परिषद की गतिविधियों को गति प्रदान करने पर बल दिया।

इस अवसर पर ककसाड़ पत्रिका के जनवरी अंक का विमोचन किया गया जिसमें बस्तर के ही साहित्यकारों की रचनाओं को प्रमुख स्थान दिया गया है। हिंदी साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ त्रिपाठी ने अपने आशीर्वचन में हिंदी साहित्य परिषद द्वारा साहित्य उत्थान के लिए के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व ककसाड़ पत्रिका में बस्तर के रचनाकारों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने हेतु अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर पत्रिका के संयुक्त संपादक जमील खान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक आर के जैन मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के  केके पटेरिया सहित गणमान्य साहित्यकार उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button