छत्तीसगढ़

बिलासपुर के उस्लापुर दैजा मार्ग की हालत खराब है, जो 1 साल पहले ही बनाया गया था।

बिलासपुर के उस्लापुर दैजा मार्ग की हालत खराब है, जो 1 साल पहले ही बनाया गया था।

समस्या:
जिला बिलासपुर के जनपद पंचायत तखतपुर में pmgsy प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिला बिलासपुर में अति जर्जर हो गया हैं निश्चित ही वित्तीय अनियमितता किया गया हैं गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य किया गया हैं …
समय से पूर्व रोड पहुँच मार्ग की दुर्दशा ये दर्शाती हैं, ऐसा ही हाल विगत पांच वर्षो में बनाये गये पहुँच मार्ग सड़को का यही हाल हैं l

  • ₹955.6 लाख की लागत से बना रोड जर्जर हो गया है
  • अवैध मुरुम खदान का कारोबार जारी है
  • जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं
  • भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा है
  • वित्तीय अनियमितता और गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का आरोप
  • लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर द्वारा निर्माण कार्य किया गया था
  • ठेकेदार: मे.डी.सी. कंस्ट्रक्सन बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • कार्यपालन अभियंता: ए.के. चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी: ए.एन. दानिश, उप अभियंता: एल.के. सिन्हा पदस्थ थे

अवैध कारोबार लगातार जारी हैं आश्चर्य की बात हैं सब पता होकर भी किसी भी प्रकार कार्यवाही या औचक निरिक्षण नहीं हैं अंजान बने बैठे हैं जैसे सभी खानापूर्ति करके बैठे हैं l भ्रष्टाचार चरम पर हैं l

Related Articles

Back to top button