
कवर्धा। सिद्धपीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में आज कवर्धा जिले में सेवा दे रहे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब पोर्टल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं निर्भीक पत्रकारिता की कामना को लेकर विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। सभी ने पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से हनुमान जी का पूजन कर अपनी-अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं तथा खेड़ापति दादा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा-अर्चना का विधिवत संपादन पंडित चंद्रकिरण तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडित तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनके लिए ईश्वर से सद्बुद्धि, साहस एवं सत्य के मार्ग पर चलने की प्रार्थना की गई है।पुजारी चंद्रकिरण तिवारी ने सभी पत्रकारों को दादा जी का फोटो युक्त फ्रेम और सबका संदेश के संपादक अभिताभ नामदेव के तरफ से सभी को दादा की पैकेट फोटो और श्री राम नाम लेखन पुस्तक वितरण किए।
पूजन उपरांत सभी पत्रकारों ने मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से दादा के जयकारे लगाए और समाजहित में सकारात्मक पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया।




