
कवर्धा: जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की लॉकडाउन के कारण जंहा हर वर्ग संकट में है वंही किसानों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जनता कॉग्रेस छ.ग. जे की टीम इस विषय को लेकर कलेक्टर साहब से मिलेंगे और इसके लिये राश्ता निकालने ज्ञापन सौपेंगे जिले में अधिकतर किसान गन्ने की खेती करते हैँ वंही गर्मी फसल लेने वाले सब्जी का धंधा करने वालों को दवाई के आभाव में परेशानियों की सामना करनी पड़ रही है किसान जो सब्जी भाजी का किसानी करते हैँ उनके फसल को भारी नुकसान हो रहा है मौसम जिस हिसाब से बदल रहे हैँ फसलों को नुकसान होना शुरू हो गया इस लिये किटनाशक दवाइयों की आवश्यकता है इस विषय को लेकर जनता कॉग्रेस की टीम कलेक्टर साहब से मिलकर इस विषय पर संज्ञान लेने आज मीडिया के माध्यम से ज्ञापन सौपेंगे