
परम आराध्य भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष देव है, और कलयुग में इनकी सत्ता है , । हमारे कवर्धा में साक्षात् खेड़ापति के रूप विराजमान जो कवर्धा के अधिपति है, राजा है, हम सभी पर अपनी कृपा, आदर्शवाद से सदैव अनुग्रह करते हैं , इन्हीं की कृपा से हम सुख शांति से अपना कार्य करते हैं।
खेड़ापति दादा जी की सेवा यहां रहने वाले सभी भक्त अपने अपने श्रद्धा , भक्ति से करते हैं, आप लोग अपनी कलम के माध्यम से सेवा करते हैं।
खेड़ापति दादा हमारे क्षेत्र के प्रमुख है, इनकी सेवा हमारा परम धर्म है, इसी उद्देश्य से आप लोगों के कल्याण के लिए कवर्धा में सेवा करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं, (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब पोर्टल) मीडिया से जुड़े सभी बंधुओं के कल्याण हेतु पूजन , का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यह पूजा कार्यक्रम सिर्फ मीडिया वाले बंधुओं के लिए आयोजित है ।
अतः आप सभी बंधुओं से निवेदन है कि आप खेड़ापति दादा जी के आशीर्वाद प्राप्त करने समय में अवश्य पहुंचे, ।।
स्थान,, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर
कवर्धा
समय ,, 11,30 बजे दोप,
दिनांक,, 5 जनवरी 2026 दिन
सोमवार
विनीत
श्री खेड़ापति परिवार कवर्धा


