छत्तीसगढ़

बनारस की तर्ज पर शिवनाथ महोत्सव में हुई महाआरती,51 हज़ार दियों से जगमगाया महमरा घाट!आज


बनारस की तर्ज पर शिवनाथ महोत्सव में हुई महाआरती,51 हज़ार दियों से जगमगाया महमरा घाट!
आज नव वर्ष के प्रथम दिन शिवनाथ महोत्सव का छठवें वर्ष आयोजन किया गया,जहां सुबह से ही मेला लगा और पर्यटकों एवं भक्तों ने शिवनाथ नदी में आस्था की डुबकी लगाई,51 हजार दियों से महमरा तट को सजाया गया साथ ही बनारस की तर्ज पर 11 पंडितों महाआरती की,इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों का ध्यान रखा गया,झूले जंपिंग ने बच्चों का मनमोहा तो युवा वर्ग छत्तीसगढ़ मंच के संगीत कार्यक्रम में झूम उठे,बच्चियां और महिलाओं ने दीपदान में सहयोग किया,आयोजक वरुण जोशी ने कहा कि यह आयोजन हम 22 वर्षों की शिवनाथ नदी के लीज मुक्त होने पर शिवनाथ महोत्सव का आयोजन लगातार छ वर्षों से कर रहे हैं,यहां की आरती देखने आस पास जिलों सहित अन्य प्रदेश के भक्त भी सम्मिलित होते हैं,इस बार मुंबई की टीम द्वारा भव्य इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की गई जो कि आकर्षण का केंद्र रही है,आयोजन में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी,ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी,पूर्व विधायक अरुण वोरा जी,महापौर अल्का बाघमार जी,समाजसेविका,मानसी गुलाटी,सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे,11 पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान से की गंगा आरती गई जिसे देखने हज़ारों श्रद्धालु एकत्रित हुए,शिवनाथ महोत्सव दुर्ग जिले में नववर्ष के प्रथम दिन होने वाला सबसे बड़ा उत्सव बन चुका है!

Related Articles

Back to top button