सार्वजनिक स्थल पर मारपीट का अंजाम: कबीरधाम पुलिस ने भेजा आरोपियों को जेल

सार्वजनिक स्थल पर मारपीट का अंजाम: कबीरधाम पुलिस ने भेजा आरोपियों को जेल
थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में घटित मारपीट एवं आपराधिक कृत्य की घटना को कबीरधाम पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की है। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा पूरी दृढ़ता के साथ सख्त रुख अपनाया गया है।
दिनांक 30.12.2025 को बस स्टैंड कवर्धा स्थित सुलभ शौचालय के पास चाय-नाश्ता दुकान के सामने आरोपियों द्वारा लाठी, डंडा एवं लकड़ी से पीड़ितों के साथ मारपीट की गई तथा मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी एवं सोशल मीडिया में उक्त घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 542/2025 धारा 119, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कवर्धा, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
कबीरधाम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त एक विधि विरुद्ध संघर्षरत नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी
- यशवंत मरावी पिता स्व. कुलूम मरावी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 27 रेवाबंद, तलाब के पास, कवर्धा
- शिवकुमार मरावी पिता स्व. कुलूम मरावी, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 27 रेवाबंद, तलाब के पास, कवर्धा
- विधि विरुद्ध संघर्षरत नाबालिग बालक
प्रकरण के दोनों वयस्क आरोपियों को दिनांक 31.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग आरोपी के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत पृथक वैधानिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार उसे पर्यवेक्षण एवं अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पायासजी की जा रही है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं अमित पटेल के मार्गदर्शन में तथा डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा, कोतवाली एवं साइबर सेल की टीमों द्वारा समन्वित और प्रभावी भूमिका निभाई गई।
कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सार्वजनिक स्थानों पर गुंडागर्दी, मारपीट, अवैध वसूली अथवा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिले में शांति, सुरक्षा एवं नागरिकों के विश्वास से समझौता करने वालों की जगह जेल है, और ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


