छत्तीसगढ़

शिवनाथ महोत्सव का छठवां वर्ष,महमरा तट पर जलेंगे 51000 दीपक,शिवनाथ की बनारस की तर्ज पर होगी महाआरती


शिवनाथ महोत्सव का छठवां वर्ष,महमरा तट पर जलेंगे 51000 दीपक,शिवनाथ की बनारस की तर्ज पर होगी महाआरती!
शिवनाथ नदी के 22 वर्षों के लीज मुक्त होने पर आयोजित होने वाले शिवनाथ महोत्सव का इंतजार दुर्ग जिले वासियों को बेसब्री से रहता है,चूंकि यह आयोजन नए वर्ष के प्रथम दिन होता है इसलिए जिनका परिवार सहित घूमने का प्लान रहता है वो शिवनाथ नदी में होने वाले शिवनाथ महोत्सव ज़रूर आते हैं,यह आयोजन मनोरंजन एवम अध्यात्म से भी जुड़ा है,जहां युवा वर्ग से लेकर महिलाओं सहित बुजुर्ग भी आते हैं,शिवनाथ महोत्सव में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ विशेष रूप रहता है,दुर्ग के युवा साथियों द्वारा आयोजित शिवनाथ महोत्सव का यह छठवां वर्ष है इसलिए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी इंतजाम खास किए गए हैं,आयोजक वरुण जोशी ने कहा की इस बार महमरा एनीकेट के तट पर 51000 दीपदान किए जायेंगे,जो की घाट सुंदरता को और अधिक निखारेगा,साथ ही बनारस और हरिद्वार के भांति 11 पंडितों द्वारा विशेष महाआरती भी जायेगी,मुक्तिधाम पर बने महादेव मंदिर को भी सजाया जाएगा और जहां उज्जैन की तर्ज पर शिव शक्ति की अर्धना करते हुए ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से पूजा की जायेगी,मंदिर के सामने अघोरी बाबाओं द्वारा शिव तांडव नृत्य किया जाएगा,बच्चों के लिए जंपिंग और झूले की व्यवस्था की जा रही है साथ ही महामरा तट पर आने वाले दर्शनाथियों सहित संगीत प्रेमियों के लिए मनोरंजन हेतु संगीत और ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जाएगा,शिवनाथ महोत्सव में 360 सेल्फी वीडियो भी रखा जायेगा जो की पूर्ण रूप से निशुल्क होगा,फ्लेक्स के माध्यम से 12 ज्योर्तिलिंगो के दर्शन भी यहां होंगे,भव्य आतिशबाजी की भी तैयारी है जो कि महाआरती के पश्चात होगी,आयोजन में होने वाली महाआरती को देखने दुर्ग ही नहीं बल्कि आस पास के ग्रामीण इलाकों सहित अन्य शहरों से भी लोग आते हैं,आयोजन की तैयारी आरंभ हो चुकी है जो की नए वर्ष के प्रथम दिन मेला का रूप लेगी,शिवनाथ महोत्सव में सांसद गण,उप मुख्यमंत्री सहित विधायकों और पूर्व विधायक गणों एवम वार्डों के जनप्रतिनिधियों भी आमंत्रित किया जा रहा है,वरुण जोशी ने कहा यह अनोखा उत्सव पूर्ण रूप से समस्त जिले वासियों का रहता है!

Related Articles

Back to top button