छत्तीसगढ़
लाश मिली थी सुबह, राज खुला 20 दिन बाद—हत्या का सच सामने

भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट बिलासपुr छत्तीसगढ़ थाना सकरी पुलिस ने 20 दिन पुराने अंधेकत्ल के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी पहले से ही अन्य अपराध में जेल में निरुद्ध है। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में ह्यूमन इंटेलिजेंस, स्थानीय सूत्रों और लगातार सर्विलांस की अहम भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को संजू साहनी ने थाना सकरी में मर्ग सूचना दर्ज कराई थी कि उनके पिता प्रहलाद साहनी 7 दिसंबर को हिर्री माइंस इंद्रपुरी से बिलासपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन उनका शव अगले दिन सकरी शराब दुकान के पास मिला। सूचना पर मर्ग कायम कर घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया।



