देश दुनिया
6 महीने में तैयार मछली, साल भर की कमाई! छत्तीसगढ़ में मछली पालन बना सुपरहिट बिजनेस

छत्तीसगढ़ में मत्स्य पालन विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए तालाब निर्माण, मछली पालन, मछली बीज उत्पादन और पॉन्ड लाइनर जैसी योजनाएं चला रहा है. सहायक संचालक एम.के. पाटले के अनुसार प्रति हेक्टेयर 7 लाख की लागत पर 40 – 60% अनुदान दिया जाता है. पंगेसियस मछली 6 माह में तैयार होकर अच्छा मुनाफा देती है.




