छत्तीसगढ़
www.tribal.cg.gov.in कोचिंग के लिए चयन परीक्षा रायपुर में 28 दिसम्बर को

www.tribal.cg.gov.in कोचिंग के लिए चयन परीक्षा रायपुर में 28 दिसम्बर को
बिलासपुर, 26 दिसम्बर 2025/ यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित कोचिंग में पढ़ाई हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए परीक्षा 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राजधानी रायपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगा। राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से इसके लिए पूर्व में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को अभिलेखों के अभाव में परीक्षा में बैठने हेतु अपात्र किया गया है, उन्हें प्रावधिक रूप से उक्त परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते है।




